स्पेक्ट्रम नीलामी का दूसरा चरण आज होगा शुरू

स्पेक्ट्रम नीलामी का दूसरा चरण आज होगा शुरू

स्पेक्ट्रम नीलामी का दूसरा चरण आज होगा शुरू नई दिल्ली : सीडीएमए सेवाओं के लिए 2जी स्पेक्ट्रम नीलामी का दूसरा दौर सोमवार को शुरू होगा लेकिन बोली लगाने वाली रूस की दूरसंचार कंपनी एसएसटीएल के अकेले ही मैदान में होने से इस बोली को पूरा होने में शायद घंटा भर ही लगे।

सरकारी दस्तावेजों के अनुसार नीलामी सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक होनी है। सरकार ने 6400 करोड़ रुपये मूल्य के सीडीएमए स्पेक्ट्रम ब्लॉक को बोली के लिए पेश किया है।

जीएसएम कंपनियों के लिए 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी नवंबर 2012 में तीन दिन चली जिससे सरकार को 9,407 करोड़ रुपये मिले। उस समय सीडीएमए के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई थी और सरकार को आधार मूल्य 50 प्रतिशत घटाकर दुबारा पेशकश करनी पड़ी। इसके बावजूद केवल सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) ही दौड़ में है।

वर्ष 2010 में 3जी सेवाओं के लिये स्पेक्ट्रम नीलामी 34 दिन बाद समाप्त हुई। इसमें बोलियों के 183 दौर चले। इसके बाद वायरलेस ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम के लिये 16 दिन लंबी नीलामी का दौर चला। इन दोनों नीलामियों से उस समय सरकार को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 10, 2013, 23:58

comments powered by Disqus