Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 18:16

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अगुवाई वाला मंत्रियों का अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) स्पेक्ट्रम नीलामी के तीसरे दौर के बारे में बुधवार को चर्चा करेगा।
सरकारी सूत्रों ने बताया,‘तीसरे दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी के बारे में चर्चा की जाएगी। उच्चतम न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा यह स्पेक्ट्रम नीलामी कराई जानी है।’ उन्होंने कहा कि मंत्रिसमूह उन दूरसंचार सर्किलों के बारे में अंतिम निर्णय करेगा जिनमें स्पेक्ट्रम की नीलामी कराई जानी है।
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने 15 फरवरी, 2013 को सरकार को वह संपूर्ण स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए पेश करने का निर्देश दिया था जो 122 टूजी लाइसेंस रद्द किए जाने के बाद खाली हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 18:16