Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 22:18

नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग के अनुसार 5 दूरसंचार कंपनियां भारती एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, वीडियोकान तथा टेलीनोर प्रवर्तित टेलीविंग्स 1800 मेगाहट्र्ज में जीएसएम स्पेक्ट्रम की नीलामी में प्रतिस्पर्धा करेंगी। नीलामी 12 नवंबर से शुरू होगी।
2जी घोटाला मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा फरवरी महीने में 122 लाइसेंस रद्द किए जाने के मद्देनजर सरकार 1800 मेगाहट्र्ज में स्पेक्ट्रम की नीलामी कर रही है।
सरकार ने स्पेक्ट्रम की नीलामी तथा अन्य संबंधित शुल्कों से 40,000 करोड़ रुपए प्राप्त होने का लक्ष्य रखा है। सरकार बढ़ते राजकोषीय घाटे की चुनौतियों से जूझ रही है। इस लिहाज से यह राशि बेहद अहम है।
हालांकि सीडीएमए मामले में सरकार को झटका लगा हैं टाटा टेलीसर्विसेज तथा वीडियोकान ने सीडीएमए स्पेक्ट्रम की नीलामी से स्वयं को अलग कर लिया है। इससे 800 मेगाहट्र्ज बैंड के लिये कोई बोलीदाता नहीं बचा है।
नीलामी 12 नवंबर को शुरू होगी और 11 जनवरी को पूरी होगी। उच्चतम न्यायालय ने सरकार से नीलामी प्रक्रिया 11 जनवरी तक पूरा करने को कहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 22:18