Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 17:03
नई दिल्ली : सीडीएमए मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने वाली सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) ने आज कहा कि वह अगले महीने स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेगी और 10 सेवा क्षेत्रों में अपना परिचालन 30 दिन बाद बंद कर देगी। एसएसटीएल के अध्यक्ष व सीईओ वसेवोलोद रोजानोव ने एक बयान में यह जानकारी दी।
रोजानोव ने कहा, `मैं मार्च 2013 में प्रस्तावित स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने की हमारी इच्छा की पुष्टि करता हूं। कंपनी चुनिंदा सर्किलों में डेटा केंद्रित वाय सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी।` कंपनी देश में एमटीएस ब्रांड नाम से सेवाएं उपलब्ध कराती है। कंपनी का कहना है कि उसने दस सर्किलों में अपने ग्राहकों को सूचित करना शुरू कर दिया है कि वे अन्य कंपनियों की सेवाएं लें। इन सर्किलों में असम, आंध्रप्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, पूर्वोत्तर, ओडिशा तथा पंजाब है।
कंपनी का कहना है कि वह इन दस सर्किलों में अपने ग्राहकों को 30 दिन का समय दे रही है कि वे अपनी बाकी राशि का इस्तेमाल कर दूसरी कंपनी अपना लें। दस सर्किलों में कंपनी का परिचालन बंद होने का असर लगभग 22 लाख ग्राहकों पर होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 17:03