स्पेक्ट्रम नीलामी: सिस्तेमा श्याम ने 8 सर्किलों के लिए बोली लगाई

स्पेक्ट्रम नीलामी: सिस्तेमा श्याम ने 8 सर्किलों के लिए बोली लगाई

स्पेक्ट्रम नीलामी: सिस्तेमा श्याम ने 8 सर्किलों के लिए बोली लगाईनई दिल्ली: सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) ने सीडीएमए सेवाओं के लिए 2जी स्पेक्ट्रम नीलामी में आठ सर्कलों के लिए अकेले ही बोली लगाई।

नीलामी का दूसरा दौर चल रहा है और ऐसी संभावना है कि यह तीसरे दौर तक खत्म होगी जो इस प्रक्रिया में लगने वाले समय के लिहाज से स्पेक्ट्रम की सबसे कम समय में आनलाइन बिक्री होगी।

जीएसम कंपनियों के लिए 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी पिछले साल नवंबर में हुई थी जो तीन दिनों तक चली थी और इससे सरकार को 9,407 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।

वर्ष 2010 में 3जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी 34 दिनों तक चली थी जिसमें 183 दौर में बोलियां लगाई गई थीं। इसके बाद वायरलेस ब्राडबैंड (बीडब्ल्यूए) स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी 16 दिनों तक चली थी।

दूरसंचार विभाग द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, एसएसटीएल ने नीलामी के लिए 613.75 करोड़ रुपये जमा किए हैं जिससे वह 11 सर्कलों में 2.5 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम (1.25 मेगाहर्डज एयरवेव्ज फ्रिक्वेंसी के दो ब्लाकों) की न्यूनतम मात्रा के लिए बोली लगाने की पात्र बन गई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 08:44

comments powered by Disqus