Last Updated: Thursday, December 20, 2012, 21:17

नई दिल्ली : सरकार माना जाता है कि दूरसंचार स्पेक्ट्रम की नीलामी की नयी योजना तैयार कर रही है जिससे उसे 39,895 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। प्रस्तावित योजना के तहत सरकार 900 मेगाहट्र्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी से लगभग 25,316 करोड़ रुपये तथा 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में स्पेक्ट्रम नीलामी से 14,579 करोड़ रुपये जुटा सकती है। सूत्रों ने कहा कि सरकार 33 प्रतिशत अग्रिम या पहले भुगतान की पुरानी शर्त पर कायम रहेगी तो उसने मौजूदा वित्त वर्ष में कम से कम 13,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
दूरसंचार विभाग दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक व राजस्थान में अपेक्षाकृत और अधिक स्पेक्ट्रम बेच सकता है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग दिल्ली व मुंबई में 12 ब्लाक में 1800 मेगाहट्र्ज बैंड (2जी जीएसएम सेवा) में 15 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश कर सकता है। इसके लिए आरक्षित मूल्य क्रमश: 485.15 करोड़ रु तथा 474.92 करोड़ रुपये होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 21:13