स्पेक्ट्रम मूल्य पर EGOM करेगा अंतिम फैसला

स्पेक्ट्रम मूल्य पर EGOM करेगा अंतिम फैसला

स्पेक्ट्रम मूल्य पर EGOM करेगा अंतिम फैसलानई दिल्ली: केंद्रीय दूरसंचार सचिव आर. चंद्रशेखर ने शनिवार को कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी पर अंतिम फैसला केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाला अधिकार प्राप्त मंत्रियों का समूह (ईजीओएम) करेगा।

इस सप्ताह में दूसरी बार बैठक करने वाले दूरसंचार आयोग ने ईजीओएम को विश्लेषण रिपोर्ट सौंपने का फैसला किया और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष राहुल खुल्लर को आरक्षित मूल्यों का अध्ययन एवं विश्लेषण करने के लिए कहा।

आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने पत्रकारों से कहा, `दूरसंचार आयोग ने किसी कीमत की अनुशंसा नहीं की है लेकिन ट्राई की अनुशंसाओं को एक विश्लेषण रिपोर्ट का हवाला दिया है।`

उन्होंने कहा, `हम ट्राई से विश्लेषण करने के लिए कहेंगे। इस विश्लेषण में कई चीजें शामिल होंगी, मसलन नए आरक्षित मूल्य के चलते बढ़ी हुई कीमतें यदि उपभोक्ताओं पर लागू कर दी जाती हैं तो इससे शुल्क पर क्या प्रभाव पड़ेगा और दूरसंचार कम्पनियां कब इसे पूरी तरह से अपना सकेंगी।` (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 27, 2012, 08:48

comments powered by Disqus