स्पेक्ट्रम मूल्य पर अंतिम फैसला दिसंबर में - Zee News हिंदी

स्पेक्ट्रम मूल्य पर अंतिम फैसला दिसंबर में



नई दिल्ली : सरकार की ओर से स्पेक्ट्रम मूल्य पर अंतिम फैसला दिसंबर में राष्ट्रीय दूरसंचार नीति, 2011 से पहले लिए जाने की संभावना है। इसके तहत दूरसंचार ऑपरेटरों को अपने पास मौजूद निर्धारित से अधिक सीमा की रेडियो तरंगों के लिए भुगतान करना होगा।

 

दूरसंचार सचिव आर. चंद्रशेखर ने कहा कि स्पेक्ट्रम मूल्य मुद्दे पर नीति से अलग हटकर विचार किया जा रहा है। ट्राई की राय इस माह के अंत से पहले मिलने की उम्मीद है। उसके बाद इसे अंतिम निर्णय के लिए दूरसंचार आयोग में भेजा जाएगा। चंद्रशेखर ने कहा कि स्पेक्ट्रम के मूल्य पर फैसला दिसंबर में राष्ट्रीय दूरसंचार नीति से पहले होने की उम्मीद है। दूरसंचार मंत्रालय ने 10 अक्‍टूबर को राष्ट्रीय दूरसंचार नीति का मसौदा पेश किया था। इसका अंतिम रुप दिसंबर के अंत तक आने की उम्मीद है।

 

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आपरेटरों के पास मौजूद अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के लिए सिफारिशें की थीं और डॉट ने इस बारे में नियामक से स्पष्टीकरण मांगा है। डॉट को ट्राई की ओर से मिली जानकारियों के कई बिंदुओं में अंतर मिला है।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, October 16, 2011, 19:29

comments powered by Disqus