Last Updated: Friday, March 2, 2012, 12:33
बार्सिलोना : यदि दूरसंचार कंपनियों से स्पेक्ट्रम का शुल्क लिया जाता है तो भारतीय मोबाइल ग्राहकों को ऊंची कॉल दरों के लिए तैयार रहना चाहिए। पूर्व में आपरेटरों को स्पेक्ट्रम नि:शुल्क दिया गया था। भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने यह राय जाहिर की है।
भारती समूह के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा, ‘जब हमसे स्पेक्ट्रम का शुल्क नहीं लिया गया, तो हम सस्ती दरों पर कॉल की पेशकश कर रहे हैं। आगे चलकर यदि हमसे स्पेक्ट्रम का शुल्क लिया गया तो हमें उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क लेना होगा।’ पुराने ऑपरेटर उनके पास मौजूद अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के लिए एकमुश्त अतिरिक्त शुल्क लेने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने यहां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कहा, ‘हम कम कीमत पर सेवा मुहैया कराने का समर्थन करेंगे लेकिन यह उद्योग के लिए व्यावहारिक होना चाहिए। इसे संतुलित होना चाहिए।’ भारतीय दूरसंचार उद्योग के लिए फिलहाल मुश्किल दौर है। मित्तल ने कहा कि यह सामाजिक परिवर्तन का महत्वपूर्ण जरिया है और इसके संतुलित विकास की जरूरत है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 2, 2012, 20:46