Last Updated: Friday, October 14, 2011, 06:39
वॉशिंगटन: स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने स्पेन की साख रेटिंग एक पायदान घटाकर ‘‘एए-’’ कर दी है जो पहले ‘‘एए’’ थी। स्पेन के दिग्गज बैंकों की रेटिंग घटाए जाने के बाद रेटिंग एजेन्सी ने यह कदम उठाया है।
एसएंडपी ने गुरुवार को कहा कि स्पेन में बेरोजगार की उंची दर, कड़ी वित्तीय स्थिति और स्पेन के मुख्य कारोबारी साझीदारों के यहां आर्थिक मंदी आने की आशंका के चलते उसे स्पेन की रेटिंग घटाने को बाध्य होना पड़ा।
रेटिंग एजेन्सी ने कहा कि स्पेन के बैंकिंग तंत्र की वित्तीय हालत हमारे विचार से और खराब होगी। मंगलवार को स्टैंडर्ड एंड पूअर्स और फिच द्वारा सैनटैंडर और बीबीवीए सहित स्पेन के प्रमुख बैंकों की क्रेडिट रेटिंग घटा दी गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 14, 2011, 12:13