Last Updated: Saturday, June 9, 2012, 11:17
वाशिंगटन : स्पेन के बदहाल बैंकों को नई पूंजी के तौर पर करीब 40 अरब यूरो की जरूरत है ताकि वे गंभीर वित्तीय झटकों के लिए तैयार हो सकें। यह बात अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कही। स्पेन के तंगहाल बैंकों पर आईएमएफ द्वारा किए गए परीक्षण से पता चला कि शीर्ष दो बैंक- बीबीवीए और बांको सेंटेंडर मजबूत हैं। लेकिन शेष बैंकिंग क्षेत्र आधिकारिक बैंकिंग पूंजीकरण मानकों के अनुरूप नहीं उतर पाया।
आईएमएफ ने एक बयान में कहा, ‘इस विपरीत हालात में सबसे बड़े बैंक और अधिक बदहाली नहीं झेल पाएंगे जबकि कई बैंकों को बेजल 3 के नियमों के अनुरूप अतिरिक्त पूंजी का स्तर बरकरार रखने के लिए करीब 40 अरब डालर की जरूरत होगी।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 9, 2012, 11:17