Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 15:18
ब्रसेल्स : यूरोक्षेत्र के वित्तमंत्री ऋण संकट से निपटने की रणनीति के तहत संकट से गुजर रहे स्पेन के बैकों की मदद के लिये उसे 37 अरब डॉलर की सहायता देने पर आज सहमत हो गए।
लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि यह कोशिश यूरोक्षेत्र के संकट से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है। यूरो में गिरावट रही और इस दौरान एशियाई बाजार नीचे रहे। नौ घंटे की लंबी बैठक के बाद लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जीन क्लाउड जंकर ने कहा स्पेन के लिए एक औपचारिक सहमति ज्ञापन पर ‘जुलाई के मध्य तक’ हस्ताक्षर किए जाएंगे और उसे इस महीने के अंत तक 37 अरब डॉलर मुहैया कराया जाएगा। जंकर यूरो समूह के भी प्रमुख है।
गौरतलब है कि स्पेन ने सरकारी ऋण के बोढ़ते बोझ को देखते हुये 28-29 जून को यूरोपीय संघ सम्मेलन में 123 अरब डॉलर की प्रत्यक्ष सहायता की मांग की थी।
आर्थिक गतिविधियां बनाए रखने के लिए वित्तमंत्रियों ने स्पेन के उसके सार्वजनिक ऋण को कम करके यूरोपीय संघ के तीन प्रतिशत के स्तर पर लाने के लिए निर्धारित तिथि को एक साल बढ़ाकर 2014 करने पर भी सहमति जतायी।
लेकिन इसके साथ ही जंकर ने कहा कि लोक वित्त को यूरोपीय संघ के नियमों के अनुरूप करने के लिए मैड्रिड को जरूरी उपायों को लागू करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 15:18