स्मार्ट नमो:नरेंद्र मोदी के नाम से बाजार में Android phone लॉन्च

स्मार्ट नमो: नरेंद्र मोदी के नाम से बाजार में Android phone लॉन्च

स्मार्ट नमो: नरेंद्र मोदी के नाम से बाजार में Android phone लॉन्चज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: अब गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम से बाजार में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। गुजराती उद्योगपति अमित देसाई की कंपनी स्मार्ट नमो ग्रुप ने इसके दो मॉडल घरेलू बाजार में उतारे हैं। दोनों एंड्रायड मोबाइल फोन हैं।

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यह फिलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर प्री-ऑर्डर बुकिंग के जरिये बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी डिलीवरी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से की जाएगी। कुछ भाग्यशाली लोगों को सबसे पहले नरेंद्र मोदी का हस्ताक्षर किया हुआ सिग्नेचर एडिशन मिल सकेगा।

स्मार्टनमो सैफरॉन वन नाम का फोन 16 जीबी और 32 जीबी मेमोरी क्षमता में उपलब्ध है। इसकी कीमत क्रमश: 18 हजार और 23 हजार रुपये रखी गई है। जबकि स्मार्टनमो सैफरॉन टू की कीमत 24 हजार रुपये है और इसकी इंटरनल मेमोरी की क्षमता 32 जीबी है जिसे बढ़ाकर 64 जीबी (एक्सपैंडेबल मेमोरी) किया जा सकता है। दोहरे सिम वाले ये स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल (पीछे का) और पांच मेगापिक्सल (आगे का) कैमरे से लैस हैं।

एंड्रॉयड 4.2 आधारित इस फोन में 1.5 गीगाह‌र्ट्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर और दो जीबी रैम लगा हुआ है। स्मार्टनमो वन में पांच इंच का और स्मार्टनमो टू में 6.5 इंच का डिस्पले स्क्रीन है। इस मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में लानेवाले अमित देसाई इससे पहले चीन में मोबाइल कारोबार से जुड़े रहे हैं।



First Published: Wednesday, September 25, 2013, 10:30

comments powered by Disqus