स्मार्टफोन के चार नए मॉडल उतारेगी एडकॉम

स्मार्टफोन के चार नए मॉडल उतारेगी एडकॉम

नई दिल्ली : ई-कामर्स व्यवसाय क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एडकॉम का इरादा अगस्त तक देश में स्मार्टफोन के 4 नये मॉडल और टैबलेट के 2 नये मॉडल उतारने का है। कंपनी को 2013-14 में 100 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है।

टेबलेट और मोबाइल का कारोबार करने वाली एडवांटेज कंप्यूटर्स इंडिया के चेयरमैन संजीव भाटिया ने कहा ‘एडकॉम हमेशा से ही बिक्री बाद सर्विस पर पूरा ध्यान देती रही है। मोबाइल उद्योग में बिक्री बाद सेवा क्षेत्र हमेशा ही कमजोर रहा है। एडकॉम ग्राहक को घर पर ही बिक्री बाद सेवा उपलब्ध कराएगी।’ कंपनी ने ग्राहकों को ऑनलाइन सेवा देने के साथ-साथ अब घर पर ही बिक्री बाद सेवा देने की शुरुआत की है।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 53.86 करोड़ रुपये का कारोबार किया और चालू वित्त वर्ष के दौरान उसे 100 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। कंपनी ने दिल्ली एनसीआर में मई में स्मार्टफोन पेश किया और कंपनी जल्द ही उ.प्र., हरियाणा, बिहार सहित समूचे उत्तर भारत में उत्पादों को पेश करेगी। सितंबर तक पश्चिम बंगाल, असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र में भी उसकी पहुंच होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 6, 2013, 22:51

comments powered by Disqus