स्विफ्ट डिजायर का नया मॉडल अगले महीने - Zee News हिंदी

स्विफ्ट डिजायर का नया मॉडल अगले महीने

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अगले महीने स्विफ्ट डिजायर का नया संस्करण पेश करेगी। कंपनी ने 4 साल पहले सेडान कार स्विफ्ट डिजायर लांच की थी।

 

हालांकि नयी डिजायर पर भी 10 प्रतिशत उत्पाद शुल्क लागू होगा जो छोटी कारों पर लगता है, लेकिन इसकी कीमत मौजूदा डिजायर से कम नहीं होगी। मौजूदा स्विफ्ट डिजायर की कीमत दिल्ली शोरूम में 4.94 लाख रुपये से 7.29 लाख रुपये के बीच है।

 

मारुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक डिजायर के नये संस्करण पर हमने भारी निवेश किया है। नयी कार में मौजूदा डिजायर के मुकाबले ढेरों खूबियां होंगी। मुझे नहीं लगता कि नयी डिजायर की कीमत मौजूद संस्करण से कम होगी।

 

कंपनी ने अभी इसकी कीमत निर्धारित नहीं की है। नयी डिजायर पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण में उपलब्ध होगी। जहां पेट्रोल संस्करण में 1200 सीसी का इंजन लगा होगा, डीजल संस्करण 1300 सीसी के साथ होगा। कंपनी और उसके वेंडरों ने मॉडल में बदलाव के लिए 230 करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 13:47

comments powered by Disqus