स्‍टॉक मार्केट में फेसबुक की मजबूत शुरुआत - Zee News हिंदी

स्‍टॉक मार्केट में फेसबुक की मजबूत शुरुआत

न्यूयॉर्क : फेसबुक का शेयर शुक्रवार को दस प्रतिशत प्रीमियम के साथ 42 डालर पर खुला। इस तरह फेसबुक ने शेयर बाजर में सशक्‍त शुरुआत की है। कंपनी ने आईपीओ का निर्गम का कीमत दायरा 34-38 डालर तय किया था। नस्दक स्टाक एक्सचेंज में मजबूत शुरआत के 15 मिनट बाद शेयर 40 डालर प्रति शेयर पर था।सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने आईटी क्षेत्र की कंपनियों में बड़े आकार का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश कर इतिहास रचा है। आईपीओ के जरिए कंपनी का 16 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य है। कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा था कि नास्दक में ‘एफबी’ संकेतक के साथ कंपनी के शेयरों की बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी।

 

कंपनी ने आईपीओ के लिए शेयर मूल्य 38 डॉलर प्रति शेयर तय किया है। इस शेयर मूल्य के आधार पर सोशल नेटवर्क कंपनी का बाजार मूल्य 104 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। फेसबुक ने बयान में कहा कि मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व वाली कंपनी ने 42.1 करोड़ शेयर कल पेश किया। इसके अलावा, फेसबुक तथा विक्रेता शेयरधारकों ने इश्यू अंडरराइटर्स को 63,185,042 अतिरिक्त शेयर खरीदने के लिए 30 दिन का विकल्प भी दिया है। इस अतिरिक्त शेयर की बदौलत फेसबुक आईपीओ के जरिए कुल 18.4 अरब डॉलर की राशि जुटा सकती है। कंपनी का सार्वजनिक निर्गम 22 मई को बंद होगा।

 

फेसबुक ने आईपीओ के लिए मोर्गन स्टेनले, जेपी मोर्गन, गोल्डमैन साक्श, बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच, सिटीग्रुप तथा ड्यूचे बैंक सिक्योरिटीज जैसी वित्तीय कंपनियों को सलाहकार नियुक्त किया है। 16 अरब डॉलर के इस आईपीओ के साथ फेसबुक का आईपीओ अमेरिका में अब तक का तीसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम हो गया है। आईपीओ के जरिए सर्वाधिक 17.9 अरब डॉलर 2008 में वीजा के आईपीओ के जरिए जुटाए गए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 19, 2012, 09:36

comments powered by Disqus