Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 22:28
फ्रेंकफर्ट: जर्मन विमानन कंपनी लुफ्तांसा ने आज कहा कि ग्राउंड स्टाफ तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल के कारण वह कल लगभग 500 यूरोपीय उड़ानों को रद्द करेगी।
कंपनी की वेबसाइट पर कहा गया है कि वह अपनी अधिकांश घरेलू तथा कम दूरी की उड़ानें रद्द करेगी। लंबी दूरी की उड़ानें सामान्य रहने की संभावना है।
इसके अनुसार फेंकफर्त, म्यूनिख, बर्लिन, हमबर्ग व कोलोन सहित कई शहरों के हवाई अड्डों पर कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा की है। जर्मनी की सेवा क्षेत्र की प्रमुख कर्मचारी यूनियन वेरदी ने वेतन में 5.2 प्रतिशत वृद्धि व रोजगार गारंटी की मांग उठायी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 22:28