हड़ताल के दूसरे दिन बैंकों में कामकाज ठप

हड़ताल के दूसरे दिन बैंकों में कामकाज ठप

हड़ताल के दूसरे दिन बैंकों में कामकाज ठप नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हड़ताल के दूसरे दिन आज चेक समाशोधन और धन हस्तांतरण सहित विभिन्न परिचालन बाधित हुए। बैंकिंग क्षेत्र में सुधार और काम की आउटसोर्सिंग के खिलाफ बैंक यूनियनों के आह्वान पर यह हड़ताल की गई है।

आल इंडिया बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने कहा, ‘‘ देशभर में हड़ताल पूरी तरह सफल रही। बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुई हैं।’’ उन्होंने कहा कि नकदी हस्तांतरण, चेक समाशोधन, विदेशी मुद्रा लेनदेन सहित सामान्य बैंकिंग परिचालन प्रभावित हुए।

उन्होंने कहा कि ग्राहकों को एटीएम पर अधिक निर्भर रहना पड़ा जिसकी वजह से बैंक प्रबंधन ने मशीनों में नकदी जमा करने की अग्रिम व्यवस्था की थी।

एआईबीईए का दावा है कि देशभर में करीब 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं। कल हड़ताल के पहले दिन 24 सरकारी बैंकों और 12 निजी बैंकों के कर्मचारियों ने हड़ताल में हिस्सा लिया।

यूनियनें बैंकिंग सुधार कानून संशोधन विधेयक जैसे सुधार उपायों का विरोध कर रही हैं क्योंकि इसमें विदेशी शेयरधारकों के मताधिकारों पर रोक हटाने का प्रस्ताव है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 23, 2012, 12:08

comments powered by Disqus