हड़ताल पर किंगफिशर के पायलट, 19 उड़ानें रद्द

हड़ताल पर किंगफिशर के पायलट, 19 उड़ानें रद्द

मुंबई : संकटग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए नयी मुश्किलें फिर खड़ी हो गईं। उसके पायलटों का एक समूह मार्च महीने के वेतन का तत्काल भुगतान किए जाने की मांग के साथ आज से हड़ताल पर चला गया जिससे किंगफिशर की 19 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (मायल) के एक अधिकारी ने बताया, पायलटों के एक समूह के हड़ताल पर चले जाने से मुंबई से 8 उड़ानें और मुंबई के लिए अन्य शहरों से आठ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। किंगफिशर की दिल्ली से धर्मशाला, उदयपुर और देहरादून की उड़ानें भी रद्द कर दी गईं। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कई बार संपर्क किए जाने पर भी जवाब नहीं दिया। एक महीने में यह दूसरी बार है जब पायलट वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए।

कंपनी सूत्रों ने बताया कि पायलटों के एक समूह और कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय अग्रवाल के बीच हुई एक बैठक के बाद यह हड़ताल की गई। बैठक में अग्रवाल से मार्च के वेतन के बारे में पूछताछ की, लेकिन बैठक बेनतीजा रही।

सूत्रों ने कहा, करीब 15 पायलट मार्च की तनख्वाह के बारे में पूछताछ करने के लिए सीईओ के पास गए थे क्योंकि प्रबंधन द्वारा पायलटों से वादा किया गया था कि उन्हें 17 अगस्त तक वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्हें डेढ़ घंटे इंतजार कराया गया और फिर बताया गया कि चेयरमैन :विजय माल्या: ने कहा है कि उन्हें मंगलवार तक भुगतान कर दिया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि पायलटों ने आश्वासन मानने से मना कर दिया क्योंकि चेयरमैन बकाया वेतन के भुगतान के मुद्दे पर अपनी पूर्व की प्रतिबद्धताओं से बार बार पलट चुके हैं, इसलिए उन्होंने हड़ताल पर जाने का निर्णय किया।

उल्लेखनीय है कि किंगफिशर एयरलाइंस ने अपने ज्यादातर कर्मचारियों को मार्च से वेतन का भुगतान नहीं किया है। कंपनी के खातों पर पहले ही कंपनी मामलों का मंत्रालय नजर रख रहा है।

मंत्रालय ने हाल ही में ऋणग्रस्त कंपनी के बही खातों की जांच का आदेश दिया है। शेयरधारकों से किंगफिशर द्वारा कंपनी कानून के निश्चित प्रावधानों का कथित तौर पर उल्लंघन करने की शिकायतें मिलने के बाद मंत्रालय ने यह आदेश दिया। किंगफिशर के प्रवक्ता टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 18, 2012, 15:53

comments powered by Disqus