हड़ताल से AI को 230 करोड़ का चूना - Zee News हिंदी

हड़ताल से AI को 230 करोड़ का चूना



दिल्ली : एयर इंडिया पायलटों की हड़ताल के खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे। पायलटों ने काम पर लौट आने की सरकार की अपीलों को वस्तुत: नजरअंदाज कर दिया है और उनकी हड़ताल आज 13वें दिन में प्रवेश कर गई। अब तक 230 करोड़ रूपये का नुकसान हो चुका है।

 

एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय एयरलाइन ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कटौती की है और सामान्य के रोजाना 16 उड़ानों की तुलना में पश्चिम की ओर जाने वाली उड़ानों को सात कर दिया है।
नागरिक विमानन मंत्री अजीत सिंह ने कल प्रदर्शनकारी पायलटों से काम पर लौट आने की अपील की थी और कहा कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।

 

पिछले 13 दिनों से जारी हड़ताल के कारण एयरलाइन को अब तक 230 करोड़ रूपये का नुकसान हो चुका है। 200 से ज्यादा पायलट कथित तौर पर ‘बीमार’ हैं।

 

बेंगलूर, दिल्ली और जोरहट सहित देश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को ‘बीमार’ रहने के लगातार 14 दिन पूरा होने के बाद वायु सेना के मेडिकल बोर्ड उनकी पूरी स्वास्थ्य जांच करेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 21, 2012, 09:27

comments powered by Disqus