Last Updated: Saturday, July 14, 2012, 20:00

नई दिल्ली : किंगफिशर पायलटों की हड़ताल से उड़ान सेवाएं प्रभावित होने के बीच कंपनी के प्रवर्तक विजय माल्या ने शनिवार को आंदोलनकारी पायलटों से अपील की कि वे कंपनी को बदनाम न करें।
माल्या ने कहा क ऐसा करने से कंपनी के पुनर्पूंजीकरण के प्रयासों को झटका लग सकता है। माल्या ने हालांकि, इस बारे में कोई आश्वासन नहीं दिया कि आंदोलनरत पायलटों के बकाया वेतन का भुगतान कब तक किया जाएगा।
माल्या ने कहा, मुझे उम्मीद है कि आपको सद्बुद्धि आएगी। मैं भरसक प्रयास कर रहा हूं। अगर आप में से कुछ सोचते हैं कि उड़ानें रद्द करने, मीडिया से बात करने या कंपनी की छवि बिगाड़ने से वेतन मिल जाएगा तो आप गलत हैं।
उन्होंने सभी कर्मचारियों को लिखे एक खुले पत्र में कहा, इससे केवल मेरे पुनर्पूंजीकरण प्रयास और कठिन होंगे और संभावित निवेशकों के बीच आशंका पैदा होगी।
उल्लेखनीय है कि वेतन नहीं मिलने पर पायलटों के अचानक काम बंद कर देने से आज किंगफिशर एयरलाइंस की 30 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
किंगफिशर के प्रवक्ता ने हालांकि, आज कहा कि विमानन कंपनी के कुछ स्टाफ को वेतन नहीं मिल पाया है, उन्हें सोमवार को इसका भुगतान कर दिया जायेगा। लेकिन माल्या के पत्र में इसका कोई जिक्र नहीं था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 14, 2012, 20:00