हर पांच मिनट में बिकता है एक मोबाइल - Zee News हिंदी

हर पांच मिनट में बिकता है एक मोबाइल

नई दिल्ली : आनलाईन खरीद सेवा ईबे इंडिया पर हर पांच मिनट में एक मोबाल और हर 27 मिनट में एक लैपटॉप बिकता है। ईबे इंडिया की एक जुलाई 2010 से 30 जून 2011 के बीच अपनी वेबसाइट के जरिए खरीदे जाने वाले गैजेट के विश्लेषण में ये निष्कर्ष निकले।


 


ईबे इंडिया ने कहा ‘औसतन हर दिन ईबे इंडिया पर हर चार मिनट में एक पोर्टेबल स्टोरेज या पेनड्राईव बिकता है जबकि हर पांच मिनट में एक मोबाईल हैंडसेट बिकता है।’


 


इस रपट में पता चला कि हर 27 मिनट पर एक लैपटाप , हर 28 मिनट में एक एमपी 3 प्लेयर, हर 39 मिनट में एक डिजिटल कैमरा और हर 39 मिनट में एक वीडियो गेम कंसोल बिकता है। जहां तक शहरों की बात है तो दिल्ली में सबसे अधिक गैजेट खरीदे जाते हैं जिसके बाद बेंगलुरू और मुंबई का स्थान है। (एजेंसी)


First Published: Saturday, October 15, 2011, 16:27

comments powered by Disqus