Last Updated: Friday, February 1, 2013, 13:47
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि डीजल की कीमतें अगले आदेश तक प्रति माह 40 से 50 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ती रहेंगी।
मालूम हो कि देश की राजकोषीय हालत को मजबूत बनाने के लिए वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने केलकर समिति का गठन किया था। समिति ने अपनी रपट में डीजल तथा केरोसीन के दाम बढ़ाने का सुझाव दिया था ताकि 1,63,000 करोड़ रुपए के ईंधन सब्सिडी खर्च में कमी लाई जा सके सके। समिति ने अपनी रपट में सुझाव दिया था कि ईंधन ब्रिकी से हो रहे नुकसान को देखते हुए डीजल के दाम में साल भर में 9.28 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की जानी चाहिए।
समिति के इसी सुझाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पेट्रोल की तर्ज पर डीजल को भी सरकारी मूल्य नियंत्रण से मुक्त कर दिया था और अब पेट्रोलियम मंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि हर महीने डीजल की कीमत 40 से 50 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ती रहेंगी। इस मूल्यवृद्धि के लिए हर महीने कोई घोषणा नहीं की जाएगी। हां, अगर इस फैसले से अलग कोई फैसला लिया जाता है तो कंपनियां या सरकार लोगों का इसकी सूचना मुहैया कराएगी।
First Published: Friday, February 1, 2013, 13:39