हवाई यात्रा में ज्यादा सामान पर अतिरिक्त शुल्क

हवाई यात्रा में ज्यादा सामान पर अतिरिक्त शुल्क

नई दिल्ली/मुंबई : अगर आप अपने साथ 15 किलो से अधिक सामान ले जा रहे हैं तो अगले सप्ताह से विमान में यात्रा करना महंगा पड़ेगा। प्रमुख विमानन कंपनियों ने 15 किलो से अधिक सामान होने पर प्रत्येक अतिरिक्त किलो के लिए 250 रुपया तक शुल्क लगाने का निर्णय किया है। साथ ही अगर आप पसंदीदा सीट चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको ज्यादा भुगतान करना होगा।

एयर इंडिया के बाद जेट एयरवेज ने सभी घरेलू उड़ानों में इकनोमी दर्जे में निशुल्क सामान ले जाने के नियमों में संशोधन करने की घोषणा की। अब जेट एयरवेज के सभी उड़ानों में (जेट कनेक्ट शामिल) 15 किलो से अधिक प्रत्येक अतिरिक्त सामान पर यात्रियों से 250 रुपये शुल्क लिए जाएंगे। पहले यह सीमा 20 किलो थी। जेट एयरवेज के बयान के अनुसार संशोधित नियम 15 मई से प्रभावी होगें।

हालांकि, जेट प्रिविलेज के सदस्यों को उनकी सदस्यता स्थिति के मुताबिक मुफ्त में अतिरिक्त सामान ले जाने का लाभ मिलना जारी रहेगा, जबकि विशिष्ट यात्री जेट एयरवेज और जेट कनेक्ट की उड़ानों पर बिना किसी शुल्क के 30 किलो सामान ले जा सकेंगे। विमानन कंपनी ने केबिन बैगेज के लिये 7 किलो की सीमा को बरकरार रखा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 9, 2013, 22:49

comments powered by Disqus