Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 00:39
नई दिल्ली : सरकार ने हवाई यात्रियों द्वारा फ्लैट स्क्रीन टेलीविजन के शुल्क मुक्त आयात पर आज प्रतिबंध लगा दिया। यह कदम गिरती भारतीय मुद्रा को थामने के लिए उठाया गया है जो आज टूटकर 63 रुपये प्रति डॉलर से भी नीचे चली गई।
सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार सरकार ने नि:शुल्क सामान सुविधा के तहत फ्लैट पैनल (एलसीडी, एलईडी, प्लाज्मा) टेलीविजन के आयात की अनुमति रद्द करने का फैसला किया है। यह व्यवस्था 26 अगस्त से प्रभावी होगी।
मौजूदा व्यवस्था के तहत हवाई यात्री व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए फ्लैट स्क्रीन टेलीविजन ला सकता है और इसके लिए उसे किसी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता। इसका मतलब यह हुआ कि 26 अगस्त से अपने सामान में टेलीविजन लाने वाले हवाई यात्रियों को सीमा शुल्क का भुगतान करना होगा।
उल्लेखनीय है कि चालू खाते के घाटे (सीएडी) पर काबू पाने तथा रुपये के मूल्य में गिरावट थामने के लिए सरकार सोने, प्लेटिनम तथा चांदी पर आयात शुल्क पहले ही बढाकर 10 प्रतिशत कर चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 21:32