Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 18:39
नई दिल्ली : रेलवे बुलेट ट्रेन सेवा शुरू करने की संभावनाएं तलाशने एवं देश में रेल परिचालन में सुरक्षा प्रणाली सुधारने के लिए स्पेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने का निर्णय किया है।
स्पैनिश रेलवेज के साथ होने वाला यह समझौता तीन साल तक लागू रहेगा। सूत्रों ने कहा कि हाई.स्पीड रेल सेवा शुरू करने के अलावा रेलवे मौजूदा पटरियों पर यात्री ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए स्पेन के विशेषज्ञों की सेवाएं लेगी।
रेलवे एक उच्च गति रेल प्राधिकरण की स्थापना करने में लगी है ताकि चुनिंदा मार्गों पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ सकें। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमारी योजना देश में उच्च गति की रेल सेवा चालू करने की है और अभी हम सात चिन्हित गलियारों पर संभाव्य.पूर्व अध्ययन में लगे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 18:39