हाईकोर्ट ने फेसबुक, गूगल को दिया नोटिस

हाईकोर्ट ने फेसबुक, गूगल को दिया नोटिस

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विचारक के एन गोविंदाचार्य की याचिका पर केंद्र, फेसबुक इंडिया तथा गूगल इंडिया को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। याचिका में भारत में इन कंपनियों की परिचालन आय पर कर वसूलने का सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

न्यायाधीश विपिन सांघी तथा न्यायाधीश राजीव शकधर ने कहा, प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया जाता है। केंद्र को चार सप्ताह के भीतर जवाब देना है। फिलहाल राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संरक्षक गोविंदाचार्य ने जनहित याचिका में केंद्र तथा दोनों वेबसाइटों को रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार उचित एकाउंटिंग अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

याचिका में 5 करोड़ भारतीय उपभोक्ताओं के आंकड़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। याचिका में कहा गया है कि इन आंकड़ों को अमेरिका में स्थानांतरित किया जाता है और उसका उपयोग वाणिज्यिक लाभों के किया जा रहा है जो निजता के अधिकार का उल्लंघन है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 18:00

comments powered by Disqus