हाईवे निर्माण को मॉडल दस्तावेज सरकार से मंजूर

हाईवे निर्माण को मॉडल दस्तावेज सरकार से मंजूर

नई दिल्ली : सड़क परियोजनाओं में अधिक समय तथा धन खर्च पर काबू पाने के लिए सरकार ने राजमार्गों के निर्माण के लिए मॉडल दस्तावेज को आज मंजूरी दी। आधिकारिक बयान के अनुसार, बुनियादी ढांचे पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीआई) ने दो लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण को प्रतिमान अभियांत्रिकी, खरीद तथा निर्माण (ईपीसी) समझौता दस्तावेज को मंजूरी दी है।

ईपीसी दस्तावेज इस तरह से तैयार किया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य में अधिक समय व धन खर्च होने को कम से कम किया जा सके। बयान में कहा गया है कि जिन राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण पीपीपी :सार्वजनिक निजी भागीदारी: माडल से नहीं होगा उनका निर्माण ईपीसी तरीके से होगा।

अधिकार संपन्न मंत्री समूह (ईजीओएम) ने इस साल फरवरी में कहा था कि अंतर मंत्रालयी परामर्श के बाद ईपीसी दस्तावेज को सीसीआई के समक्ष रखा जा सकता है। इसको लेकर योजना आयोग, भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार, राज्य सरकारों में कई दौर का विचार विमर्श हो चुका है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 14:05

comments powered by Disqus