Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 20:49
वाशिंगटन : बोस्टन में होने वाले दो दिवसीय हार्वर्ड-इंडिया सम्मेलन को भारत के कुछ प्रमुख राजनेता, अर्थशास्त्री तथा उद्योगपति संबोधित करेंगे। ‘भारत की आर्थिक वृद्धि की कहानी तथा आगे का रास्ता’ विषय पर आज शुरू हो रहे इस सम्मेलन का आयोजन हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड केनेडी स्कूल के छात्रों ने किया है।
केंद्रीय आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री अजय माकन, जन सूचना ढांचागत सुविधा तथा अनुसंधान मामलों पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार सैम पित्रोदा, बिल तथा मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के भारत में पूर्व प्रमुख अशोक अलेक्जेंडर, डिजनी यूटीवी के मुख्य कार्यपालक सिद्धार्थ राय कपूर समेत कई गणमान्य व्यक्ति इस सम्मेलन में शरीक होंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी सम्मेलन में भाग लेना था लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। आयोजकों ने 16 फरवरी को ट्वीटर पर कहा था कि यादव सम्मेलन को संबोधित करने आएंगे। अब सम्मेलन की वेबसाइट पर उनका नाम नहीं है। माकन ‘शहरीकरण की चुनौती’ विषय पर अपना विचार रखेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 20:49