हिंडाल्को का शुद्ध लाभ 38 फीसदी बढ़ा

हिंडाल्को का शुद्ध लाभ 38 फीसदी बढ़ा

मुंबई : आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी हिंडाल्को का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2011-12 में 38 प्रतिशत बढ़कर 3,397 करोड़ रुपये रहा। अनुषंगी इकाई नोवेलिस तथा देश में तांबा कारोबार के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

हिंडाल्को ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2011-12 में कंपनी का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 3,397 करोड़ रुपये रहा। नोवेलिस तथा देश में तांबा व्यापार के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।’’ वित्त वर्ष 2010-11 में हिंडाल्को का शुद्ध लाभ 2,456.4 करोड़ रुपये था।

कंपनी का एकीकृत कारोबार 2011-12 में 12 प्रतिशत बढ़कर 80,821 करोड़ रुपये रहा। इसमें अल्युमीनियम कारोबार का योगदान 62,119 करोड़ रुपये रहा जबकि शेष योगदान तांबा कारोबार का रहा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 15:11

comments powered by Disqus