हिंदुजा बंधु बने ब्रिटेन के सबसे धनवान एशियाई

हिंदुजा बंधु बने ब्रिटेन के सबसे धनवान एशियाई

लंदन : जानेमाने प्रवासी भारतीय उद्योगपति श्रीचंद हिंदुजा व गोपीचंद हिंदुजा 2013 में ब्रिटेन के सबसे धनी एशियाई के तौर पर सामने आए हैं।

श्रीचंद हिंदुजा चर्चित हिंदुजा ग्रुप में चेयरमैन जबकि गोपी हिंदुजा को-चेयरमैन हैं। इन्होंने इस लिहाज से दुनिया में इस्पात के सबसे बड़े व्यापारी लक्ष्मी निवास मित्तल को पछाड़ा है। लंदन में रहने वाले हिंदुजा बंधुओं की संपत्ति 12.5 अरब पौंड आंकी गई है जो कि 2012 के आंकड़े से तीन अरब पौंड अधिक है।

समाचार पत्र इस्टर्न आई ने अपनी 95वीं एशियाई धनाढ्य सूची में आर्सेलरमित्तल के सीईओ मित्तल की संपत्ति 11 अरब पौंड आंकी है। सूची में वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल को तीसरे, जेट एयरवेज के नरेश गोयल को 12वें तथा रामी रांगेर को 42वें स्थान पर रखा गया है। लार्ड स्वराज पाल इस सूची में 95वें स्थान पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 22:51

comments powered by Disqus