Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 20:39

चेन्नई : जापान की मित्सुबिशी मोटर्स के साथ तकनीकी गठबंधन के तहत मित्सुबिशी वाहनों का विनिर्माण एवं बिक्री करने वाली हिंदुस्तान मोटर्स ने एसयूवी ‘पजेरो स्पोर्ट’ का एनवर्सरी संस्करण उतारने की योजना बनाई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, एक साल पहले पेश इस वाहन का एनवर्सरी संस्करण जल्द ही पेश किया जाएगा जिसमें ग्राहकों की मांग के मुताबिक आकषर्क खूबियां होंगी। मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट का विनिर्माण तिरवल्लूर संयंत्र में किया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 20:39