हिंसा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे सरकार: प्रेमजी

हिंसा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे सरकार: प्रेमजी


बेंगलूरु: मारुति सुजुकी के मानेसर संयंत्र हुई हिंसा की कड़ी आलोचना करते हुए विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने आज कहा कि सरकार को ऐसी सामाजिक अशांति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उक्त हिंसा में एक वरिष्ठ कार्यकारी की मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा कि मुझे इस घटना की बारीकियों से यह नहीं समझ में आता कि ऐसी उतावली की वजह क्या था। यह आत्यंतिक, निर्मम और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मानेसर संयंत्र में हिंसा के बारे में पूछने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आवश्यक है कि लोग और संस्थाएं इस मामले का उठाएं और सरकार को इस पर कड़ा रुख अख्तियार करना चाहिए। प्रेमजी ने कहा कि सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए नहीं तो ऐसी घटना फिर से हो सकती है।

उन्होंने कहा कि आपको यह बात माननी चाहिए कि वृद्धि की रफ्तार कम होने से रोजगार के अवसर कम होते हैं और बेरोजगार व बेकार लोग समाज में अशांति लाते हैं।’’ प्रेमजी ने कहा कि उन्हें लगता है कि सरकार इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रही है क्योंकि इस पर कारोबार और व्यापारिक संघों की नजर है। उन्होंने यह भी कहा कि यह संवेदनशील मुद्दा है और यह सामाजिक अशांति को जाहिर करता है जो देश और कर्मचारी संघों में पनप रहा है। उन्होंने कहा कि मानेसर संयंत्र की घटना विभिन्न वजहों से इस क्षेत्र में अशांति का द्योतक है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 00:00

comments powered by Disqus