हिताची प्लांट में लगी आग, एक इकाई ठप

हिताची प्लांट में लगी आग, एक इकाई ठप

मुंबई : रेफ्रिजरेटर, एसी तथा टेलीविजन बनाने वाली कंपनी हिताची होम एंड लाइफ सोल्यूशंस की गुजरात स्थित कडी संयंत्र में आग लगने से उसके एक हिस्से में कामकाज ठप हो गया है। कंपनी ने दी गई नियामकीय सूचना में आज कहा, ‘आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।’ आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

कंपनी ने कहा, ‘गुजरात के कडी संयंत्र की इकाई संख्या दो में कल देर रात आग लग गई थी जिसकी वजह से उस इकाई का परिचालन रोकना पड़ा है।’ हिताची ने बताया कि उस संयंत्र के लिए उसके पास जरूरी बीमा है। इस बीच कडी स्थित इकाई संख्या एक और जम्मू स्थित संयंत्र में ‘परिचालन जारी है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 13:24

comments powered by Disqus