Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 06:36
शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने 214.5 करोड़ रुपये मूल्य की और तीन औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे 667 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। परियोजनाओं को यह मंजूरी राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी व निगरानी प्राधिकरण ने कल दी।
नए निवेश प्रस्तावों में स्टार्च व लिक्विड ग्लूकोज विनिर्माण इकाई की स्थापना शामिल है। यह इकाई ग्रीन वैली कार्न क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाई जाएगी। इसके अलावा, हैवेल्स इंडिया और अंबुजा सीमेंट लि. द्वारा विस्तार के प्रस्ताव इसमें शामिल हैं।
इस संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पीके धूमल ने कहा कि नए निवेशक मौजूदा औद्योगिक क्षेत्रों से दूर अपनी इकाइयां लगाएं, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 14:07