Last Updated: Monday, September 2, 2013, 14:14
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटरकार्प ने आज कहा कि उसके हरिद्वार संयंत्र में कल से फिर सामान्य रूप से परिचालन शुरू हो जाएगा। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण यह संयंत्र पिछले सप्ताह से बंद है। शनिवार को कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच एक समझौता होने के बाद कारखाने का काम आज से शुरू करना प्रस्तावित था।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया, कारखाने में ऐसी परिस्थिति में काम शुरू करने से पहले सभी मशीनों और उपकरणों की बाकायदा जांच की जाती है और उसके बाद ही काम शुरू किया जाता है। इसमें कहा गया है कि कलपुजरे की जांच का काम पूरा करने के लिए आज बाकी श्रमिकों की आज के लिए छुट्टी कर दी गयी है। अब कल से कारखाने का परिचालन सामान्य होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 14:14