हीरो की बाइक पर अब होंडा लिखा हुआ नहीं दिखेगा

हीरो की बाइक पर अब होंडा लिखा हुआ नहीं दिखेगा

हीरो की बाइक पर अब होंडा लिखा हुआ नहीं दिखेगानई दिल्ली : दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकार्प इसी महीने से अपने सभी वाहनों से होंडा का तमगा पूरी तरह से हटा लेगी। होंडा, हीरो मोटोकार्प की संयुक्त उद्यम साझीदार रही। नए माडल मैस्ट्रो को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से उत्साहित हीरो मोटोकार्प स्कूटर का उत्पादन दोगुना कर 60,000 इकाई प्रति माह करने पर भी विचार कर रही है। इसके अलावा, कंपनी अपनी 125 सीसी की मोटरसाइकिलों की उत्पादन क्षमता भी बढ़ाकर 75,000 इकाई प्रति माह करने जा रही है।

हीरो मोटोकार्प के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटिंग व बिक्री) अनिल दुआ ने बताया, हमारी नयी पहचान को जिस तरह से स्वीकार्यता मिली है और हमारे तीन नए हीरो ब्रांड के माडलों. इंपल्स, मैस्ट्रो व इग्निटर को जिस तरह से ग्राहकों ने हाथोंहाथ लिया है, उससे हम खासा उत्साहित हैं। हमारे सभी उत्पाद इसी महीने से हीरो ब्रांड के हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब लगभग सभी माडल हीरो ब्रांड की ओर रुख कर चुके हैं और केवल सीडी डान और सीडी डीलक्स छूटे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 15:14

comments powered by Disqus