हीरो दोपहिया में इस्तेमाल करेगी कार प्रौद्योगिकी

हीरो दोपहिया में इस्तेमाल करेगी कार प्रौद्योगिकी

मकाउ : होंडा से अलग होने के बाद हीरो मोटो कार्प, शोध एवं विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। अपनी नवप्रवर्तन की ताकत दिखाने के लिए कंपनी दोपहिया में ऐसी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की तैयारी में है, जो अभी तक कारों में प्रयोग होती है।

कंपनी अपने दोपहिया में जल्द इंजन स्टाप-स्टार्ट प्रणाली तथा इलेक्ट्रानिक इमोबिलाइजर का इस्तेमाल करने जा रही है।

इंजन स्टाप-स्टार्ट प्रणाली को माइक्रो हाइब्रिड भी कहा जाता है, जो महंगी कारों तथा एसयूवी में इस्तेमाल होती है। इसमें जब वाहन खड़ा होता है, तो इंजन स्वत: बंद हो जाता है और जरूरत होने पर चालू हो जाता है। इससे ईंधन दक्षता बढ़ती है तथा उत्सर्जन घटता है।

इलेक्ट्रानिक इमोबिलाइजर सुरक्षा उपकरण है, जो इंजन को गलत चाभी से चलने से रोकता है। इसके अलावा कंपनी इंटिग्रेटेड ब्रेकिंग प्रणाली (आईबीएस) वाला स्कूटर भी लाएगी। इसमें आगे तथा पीछे दोनों पहियों के लिए एक ब्रेक हैंडल का इस्तेमाल होता है।

हीरो मोटोकार्प के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन मुंजाल ने कहा, ‘ये सभी नवोन्मेषण हीरो के खुद के शोध एवं विकास के हैं। जब हमने अपनी खुद की यात्रा शुरू की तो कई सवाल पूछे गए कि हम कैसा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन आज हम यह दिखाने को तैयार है कि हम कितने सक्षम हैं।’ होंडा के साथ पूर्व में हुए करार के चलते हीरो को अपनी शोध एवं विकास क्षमता विकसित करने पर रोक थी। होंडा के साथ कंपनी का गठबंधन 2010 में समाप्त हो गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 29, 2013, 16:25

comments powered by Disqus