Last Updated: Monday, July 1, 2013, 12:50
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकार्प ने सोमवार को कहा कि उसने अमेरिकी कंपनी एरिक ब्युएल रेसिंग (ईबीआर) की 49.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 2.5 करोड़ डालर :करीब 148 करोड़ रपए: में खरीदी है।
हीरो मोटोकार्प ने आज बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि उसने ईबीआर में हिस्सेदारी के के लिए अमेरिका में एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एचएमसीएल (एनए) की स्थापना की थी। यह निवेश उसी के माध्यम से किया गया है। कंपनी ने कहा कि एचएमसीएल (एनए) ने ईबीआर की 49.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए कुल 2.5 करोड़ डालर के निवेश पर सहमति जताई है। पहले चरण में कंपनी 28 जून 2013 को 1.5 करोड़ डालर का निवेश कर चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 12:50