हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 16 फीसदी बढ़ी । Hero Motocorp sales increases by 16 percent

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 16 फीसदी बढ़ी

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 16 फीसदी बढ़ीनई दिल्ली : दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को इस वर्ष सितंबर माह के कारोबार का आंकड़ा जारी किया, जिसमें कंपनी की बिक्री में 15.8 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। देश की शीर्ष दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले वर्ष इसी माह में 4,04,787 वाहनों की बिक्री की तुलना में इस वर्ष 468,670 वाहनों की बिक्री की।

कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही में इसकी बिक्री में 6.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 13,32,805 वाहन बेचे थे, जबकि इस वर्ष कंपनी ने 14,16,211 वाहनों की बिक्री की। हीरो मोटोकॉर्प के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) ने एक वक्तव्य में कहा कि इस वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान कंपनी के खुदरा विकास में वृद्धि के कारण ही सितंबर में हमारा प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष हमारी खुदरा बिक्री में सात फीसदी की वृद्धि के कारण ही सितंबर में हमारी थोक बिक्री में 16 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी ने सितंबर में ही राजस्थान की राजधानी जयपुर के बाहरी इलाके कुकास में 450 करोड़ रुपयों की लागत से अपने वैश्विक नवाचार, अनुसंधान एवं डिजाइन केंद्र का निर्माण शुरू कर दिया है। इस केंद्र पर 2015 की पहली तिमाही से कार्य शुरू हो जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 19:26

comments powered by Disqus