हुंडई ने 7.67 लाख तक की नई आई-20 पेश की - Zee News हिंदी

हुंडई ने 7.67 लाख तक की नई आई-20 पेश की



नई दिल्ली : हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम कार आई-20 का एक नया संस्करण पेश किया है जिसकी कीमत 7.67 लाख रुपये तक है।

 

कंपनी ने एक बयान में कहा,  पूरी तरह से नयी आईजेन आई-20 मौजूदा आई-20 का स्थान लेगी।

 

 

इस कार के पेट्रोल संस्करण का मूल्य 4.73 लाख रुपये से 6.65 लाख रुपये तक है। वहीं डीजल संस्करण का मूल्य 5.96 लाख रुपये से 7.44 लाख रुपये और ऑटोमैटिक संस्करण का मूल्य 7.67 लाख रुपये है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 29, 2012, 09:18

comments powered by Disqus