Last Updated: Monday, August 13, 2012, 20:34
नई दिल्ली : देश की दूसरी प्रमुख कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को नई सेडान इलान्ट्रा पेश की। इस माडल की शुरुआती कीमत 12.5 से 15.8 लाख रुपये के बीच है। कंपनी का इरादा इलान्ट्रा के जरिये घरेलू एक्जिक्यूटिव कार बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने का है।
हुंडई ने अपने चेन्नई संयंत्र में डीजल इंजन विनिर्माण कारखाना लगाने की जो योजना बनाई थी, उसे फिलहाल टाल दिया है। कंपनी का कहना है कि डीजल और पेट्रोल के दाम तय करने में सरकार की नीति में स्पष्टता न होने की वजह से उसने फिलहाल परियोजना को कुछ समय के लिए रोक दिया है।
हुंडई मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी बीएस सियो ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि नई इलान्ट्रा को अमेरिका में 2011 में पेश किया गया था। वैश्विक स्तर पर इस माडल को काफी पसंद किया गया है। हमारा विश्वास है कि भारत में भी यह माडल काफी सफल साबित होगा। नई इलान्ट्रा पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में में उपलब्ध है। पेट्रोल माडल में 1.8 लीटर का इंजन है, जबकि डीजल माडल कीन इंजन क्षमता 1.6 लीटर की है। कंपनी ने बताया कि पेट्रोल माडल का दाम 12.51 से 14.74 लाख रुपये है। जबकि डीजल माडल 12.91 से 15.85 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 20:34