Last Updated: Friday, February 1, 2013, 18:34

नई दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने अपने सभी माडल की कारों के दाम आज तत्काल प्रभाव से 20,878 रुपये तक बढ़ा दिए। बढ़ती उत्पादन लागत एवं मुद्रा की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के प्रभाव से निपटने के लिए कंपनी ने दाम बढ़ाए हैं।
कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, उत्पादन लागत बढ़ने और विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के प्रभाव से निपटने के लिए कीमतें बढ़ाई गई हैं। हमने सभी माडलों के दाम 4,201 रुपये से 20,878 रुपये के दायरे में बढ़ाए हैं। कंपनी प्रवेश स्तरीय हैचबैच इयान से लेकर लग्जरी एसयूवी सांता फे की बिक्री करती है। मूल्यवृद्धि से पूर्व दिल्ली शोरूम में इयान के दाम 2.77 लाख रुपये से 3.83 लाख रुपये के बीच थे, वहीं सांता फे की कीमत 22.61 लाख रुपये से 25.63 लाख रुपये के बीच थी।
मूल्य वृद्धि के बाद हुंदै की कांपैक्ट कार इयान 5,000 रुपये तक महंगी हो गई है। सबसे अधिक 20,787 रुपये की वृद्धि सांता फे के दाम में की गई है। पिछले महीने, हुंदै की प्रतिस्पर्धी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए थे। इसी तरह, होंडा कार इंडिया, टोयोटा किलरेस्कर मोटर जैसी अन्य कंपनियों ने भी अपने वाहनों के दाम बढ़ाए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 18:34