Last Updated: Friday, November 9, 2012, 17:47

नई दिल्ली : जापानी कार कंपनी होंडा ने शुक्रवार को कहा कि वह पहली डीजल कार अगले वित्त वर्ष में पेश करेगी। अमेज नाम की यह शुरूआती स्तर की सेडान गाड़ी होगी।
होंडा कार्स इंडिया ने बयान में कहा,‘अमेज नाम की यह शुरुआती स्तर की सेडान गाड़ी होगी और इसे थाईलैंड तथा भारत में पेश किया जाएगा। मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी इस माह की शुरुआत में थाईलैंड में दी जाएगी और अगले वित्त वर्ष 2013-14 में भारत में इसकी घोषणा की जाएगी।’
कंपनी ने कहा कि होंडा अमेज पेट्रोल इंजन के साथ नए विकसित डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। थाईलैंड में यह माडल केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 17:46