होंडा का CBR 250-R नया संस्करण पेश

होंडा का CBR 250-R नया संस्करण पेश

नई दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज अपनी वैश्विक स्पोर्ट्स बाइक सीबीआर 250 आर का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली में इसकी (एक्स शोरूम) कीमत 1.56 लाख और 1.86 लाख के बीच होगी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सीबीआर 250आर का 2013 संस्करण इस माह अंत से कंपनी के सभी आधिकारिक डीलर शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

एचएमएसआई के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) वाईएस गुलेरिया ने कहा, ‘हमने सीबीआर 250आर को नई साज-सज्जा और रंगों के साथ पेश किया है। इस संस्करण में हमने भारतीय बाइक प्रेमियों की पंसद का ख्याल रखा है।’ कंपनी ने कहा कि हमने रेपसोल रंग की बाइक के सीमित संस्करण भी पेश किये हैं। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.92 लाख रुपये रखी गई है। यह बाइक अक्तूबर 2013 तक ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 27, 2013, 15:18

comments powered by Disqus