Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 16:19

नई दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया अप्रैल से अपने सभी वाहनों की कीमत 2 प्रतिशत तक बढ़ाएगी।
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हम एक अप्रैल, 2013 से अपनी कारों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रहे हैं। इस संबंध में ब्यौरे पर अभी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मूल्यवृद्धि ओबीडी अनुपालन और ढुलाई भाड़ा बढ़ने के चलते की जा रही है। इस समय, कंपनी हैचबैक ब्रायो और जैज, सेडान कार सिटी, सिविक एवं एकार्ड और एसयूवी. सीआर.वी बेचती है। इन कारों की कीमत 4.1 लाख रुपये से 27.38 लाख रुपये के बीच है।
कार की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में की जा रही है जब वाहन बाजार बिक्री में गिरावट की समस्या से जूझ रहा है। फरवरी में घरेलू बाजार में होंडा कार्स इंडिया की बिक्री 26.49 प्रतिशत घटकर 6,510 इकाइयों की रही थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 16:19