होंडा ने पेश की 110 CC की ‘ड्रीम नियो’ बाइक

होंडा ने पेश की 110 CC की ‘ड्रीम नियो’ बाइक

होंडा ने पेश की 110 CC की ‘ड्रीम नियो’ बाइकमुंबई : जापानी वाहन कंपनी होंडा ने आज अपनी दूसरी 110 सीसी की बाइक ड्रीम नियो पेश की जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 46,140 रुपये है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के तीन संस्करण पेश किए हैं।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) वाई.एस. गुलेरिया ने कहा, ड्रीम नियो भारतीय सवारी खंड में होंडा की एक अगली छलांग है। हमें चालू वित्त वर्ष में दोपहिया वाहन की बिक्री 43 प्रतिशत बढ़कर 39.3 लाख इकाइयों पर पहुंचने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने आउटलेट्स की संख्या बढ़ाकर करीब 2,500 पर पहुंचाएगी जो बीते वित्त वर्ष में 1,950 थी। कंपनी का दावा है कि नयी मोटरसाइकिल 74 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 00:17

comments powered by Disqus