Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 15:46

नई दिल्ली : जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर कंपनी ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित सेडान कार अमेज पेश की। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख से 7.60 लाख के बीच होगी।
कंपनी ने देश में पहली बार इसमें डीजल इंजन पेश किया है, जबकि इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) इसे पेट्रोल संस्करण में भी उलब्ध करा रही है।
कंपनी की डीजल कार की कीमत 5.99 लाख से 7.60 लाख के बीच है, जबकि इसके पेट्रोल कार की कीमत 4.99 लाख से 7.50 लाख रुपये के बीच है।
कंपनी ने इस कार को भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर विकसित किया है और यह कार मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर को प्रतिस्पर्धा देगी। मारुति सुजुकी की पेट्रोल स्विफ्ट डिजायर की कीमत 4.92 लाख से 6.74 लाख के बीच है, जबकि इसके डीजल संस्करण की कीमत 5.99 लाख से 7.5 लाख के बीच है। दोनों कंपनियों ने अपनी आधिकारिक बेवसाइट में इसकी कीमत प्रदर्शित की है।
होंडा मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक योशियुकी मात्सुमोटो ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अमेज हमारे लिए रणनीतिक मॉडल वाली कार है और इसे भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
पेट्रोल वर्जन कार की कीमतE ग्रेड की कीमत- 4.99 लाख रुपये
EX ग्रेड की कीमत- 5.24 लाख रुपये
S ग्रेड की कीमत- 5.62 लाख रुपये
VS ग्रेड की कीमत- 6.60 लाख रुपये
Sat ग्रेड की कीमत- 6.62 लाख रुपये
VXAT ग्रेड की कीमत- 7.50 लाख रुपये
डीजल वर्जन की कीमतE ग्रेड की कीमत- 5.99 लाख रुपये
EX ग्रेड की कीमत- 6.24 लाख रुपये
S ग्रेड की कीमत - 6.67 लाख रुपये
VS ग्रेड की कीमत - 7.60 लाख रुपये (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 13:42