Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 15:49
पटना : स्कूटर और मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सवारी खंड में अपनी मोटरसाइकिल ‘ड्रीम्स युग’ आज यहां पेश की। एचएमएसआई के पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनाथ कमलापुरकर ने कहा, 15 मई को राष्ट्रीय स्तर पर लांचिंग के बाद कंपनी मास सेगमेंट की अपनी मोटरसाइकिल ड्रीम्स युग को बिहार के लिए बाजार में पेश कर रही है।
उन्होंने कहा कि 100-110 सीसी वर्ग मोटरसाइकिल का मास सेगमेंट है और ड्रीम्स युग को शहरी तथा अर्ध शहरी उपभोक्ता वर्ग को ध्यान में रखकर उतारा गया है। ड्रीम्स युग 110 सीसी की बाइक है और पटना शोरूम में इसकी कीमत 45,937 रुपये है।
कमलापुरकर ने बताया कि 2012 में कंपनी अपने ब्रांड नाम होंडा के रूप में व्यापक तौर पर बाजार में उतरी है। मोटरसाइकिल और स्कूटर वर्ग में इस वर्ष 28 लाख इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य है। हरियाणा के मानेसर और राजस्थान के टापूकरा के बाद कंपनी का तीसरा संयंत्र कर्नाटक में इस वर्ष स्थापित हो जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 15:49