होंडा ने ब्रायो का स्पेशल एडिशन पेश किया

होंडा ने ब्रायो का स्पेशल एडिशन पेश किया

होंडा ने ब्रायो का स्पेशल एडिशन पेश कियानई दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने त्योहारी मौसम में बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी कार ब्रायो का नया संस्करण पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 4.92 लाख रुपए होगी। नया माडल में नए तरह की आंतरिक साज-सज्जा जो काले रंग की है।

एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) ज्ञानेश्वर सेन ने एक बयान में कहा कि हमें ब्रायो के विशिष्ट माडल को काले रंग की आंतरिक साज-सज्जा के साथ पेश कर खुश हैं। सेने ने कहा कि होंडा ब्रायो को भारतीय बाजार में अच्छी स्वीकार्यता मिली है और पेश होने के बाद से अब तक पिछले दो साल में 54,095 कारें बिकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 22:55

comments powered by Disqus